Bewajah Nahi Milna Tera Mera…!!
बाते सारी कैद आज भी है..!
तुम्हारी सारी यादे कैद आज भी है..!
मिले है तो कोई तो वजह रही ही होगी
दर्मियान फ़ास्ले तुम्हारे मेरे बीच आज भी कायम है..!
बेवजह कोई ज़िन्दगी के खुबसुरत पल किसी के साथ बाटता नहीं है..!
अधुरे-पन में तेरा , मेरे साथ रहना क्यु मुझे सुकून दे जाता है..!
तुमसे प्यार करने और होने के किससे आज भी ताज़ा है..!
दर्मियान फ़ास्ले तुम्हारे मेरे बीच आज भी कायम है..!
तुम कहती हो कि तुमसे बेहतर कोई नहीं है
मेरा साथ तुम्हे अच्छा भी लगता है.!
प्यार करने के लिए ये ही वजह काफ़ि है
पर तेरी ना का ज़ख्म ताज़ा आज भी है
मेरी सर्फ़रोशी का जाय्ज़ा आज भी है
दर्मियान फ़ास्ले तुम्हारे मेरे बीच आज भी कायम है
गिरफ़त मे तो अभी भी है ये दिल
भले ही आज़ाद है.
रोज़ मरना भले ही खत्म हो
पर तुम्हारे लिये मरने कि ललक आज भी
वक़्त का खेल , खेल तुम्हारा, या प्यार महज़ एक खेल है..! जो भी बात रही हो पर
दर्मियान फ़ास्ले तुम्हारे मेरे बीच आज भी कायम है .!
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
कोइ तो बात होगी..!
मुक़म्मल नहीं है इश्क़ मेरा
किसी की साजिश ज़रुर होगी..!
Credit:- Daniel Rodricks