Dhai Saal Ki Dosti Ka Breakup…!!
उसने जो चाहा..! उसने वो पाया.!
या फिर कहो उसने जो मांगा तुमने वो दिया..!
हमारी दोस्ती..! हमारा साथ.! सब दाव पर लगा कर..!
उसने हमे अलग किया..!
वो खुश होगा..! बेहद ही खुश होगा.! क्युकि अब मैं न होंगा, तुम्हारे साथ..!
क्युकि अब तुमको मेरा साथ नही मिलेगा
ये जान कर उसने ये किया है मैं जानता हूँ.!
ढाई साल की दोस्ती का ब्रेकअप..! उस 5 महिने के रिश्ते ने किया..!
जो वादे थे सारे वो कही न कही तुम्ने तोड़े
वो तो सिर्फ़ चाहता था, पर तुम्ने उसे पूरा किया..!
उसने जो मांगा तुमने वो दिया..!
वो कही न कही डरता है मुझसे की मै कही छीन ना लु तुमको..! पर उस्को कौन सम्झाये कि जो मेरा है मै उसे कैसे छीनु?
वो आज तुमहारे लिये खास है..!
पर कल जब वो नहीं था तो “मै” था
और कल जब वो नहीं रहेगा तो “मैं” रहुन्गा?
नहीं बिल्कुल भी नहीं..! ये आखिरी बार था मेरा तुम्हारा साथ अबको खुदा खुद भी आ कर तुम्हारी
सिफ़ारिश करे तो मैं नहीं मानुंगा..!
प्यार से बढ़ कर कुछ चिज़े है..!
अभी शायद तुम्हे दिख नहीं रहा पर..!
कल तुम्हे एहसास ज़रुर होगा..!
ढूँढना मुझे तुम वही पहाड़ी पर के..!
उस पीले घर की तीसरी मन्ज़िल पर.!
जहाँ इस जहान के कई खुब्सुरत पल हमने बिताये है….!
Credit:- Daniel Rodricks